बीकानेर: जिनके कंधे पर शहर की जल निकासी का काम वही हुआ जल मग्न
झलको न्यूज़ डेस्क बीकानेर। आज सुबह बीकानेर में भारी बरसात हुई जिसके चलते शहर में विभिन्न जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कहीं सड़कों पर बहते पानी से शहर की गंदगी साफ होती दिखी तो कहीं सिविर लाइन ब्लॉकेज की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसी स्थिति में कई जगह सड़क बंद कर यातायात के साधनों को अन्य रूप से डायवर्ट किया गया।
नहीं रहा नगर निगम भी अछूता
नगर निगम जिसके कंधों पर शहर की सफाई व स्वच्छता का जिम्मा है। वह स्वयं भी जलमग्नता की समस्या से जुझता दिखा। बारिश के इस दौर ने नगर निगम के सफाई, स्वच्छता के कोरे दावों की पोल खोलकर रख दी।
शहर के हृदय (जुनागढ़) को जोड़ने वाली सड़क नगर निगम से लेकर सूरसागर के आखिरी छोर व जुनागढ़ के प्रवेशद्वार तक जल व गंदगी से लबालब हो गयी जिसके बाद नगर निगम के द्वारा होर्डिंग लगाकर यातायात को अन्य रास्ते से डायवर्ट किया गया।
इनका कहना है
नगर निगम अपने कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं है। यह पहली दफा नहीं है जब नगर निगम बारिश के बाद गंदगी से जलमग्न हुआ है। इसके बावजूद सिविर लाइनों की सफाई व ब्लॉकेज को समय से ठीक नहीं किया जाता है। और न ही निगम के पास जलभराव की स्थिति से निपटने का कोई कारगर उपाय, योजना है।
मनोज कुमार, बिकानेर
एक टिप्पणी भेजें