इस बार नहीं भरेगा मुक्तिधाम मुकाम आसोज मेला 2021, डीएम ने जारी किया एडवाइजरी पत्र
झलको न्यूज़ डेस्क बीकानेर। गत वर्ष की भांति आसोज की अमावस्या को इस बार मुक्तिधाम मुकाम में मेला नहीं भरेगा। इसके संबंध में जिला कलेक्टर बिकानेर द्वारा एडवाइजरी पत्र जारी करते हुए महासभा से पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
गोकि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने मुक्तिधाम मुकाम आसोज मेला 2021 आयोजन की स्वीकृति हेतु 9 सितंबर 2021 को जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा था। जिसके जवाब में जिला कलेक्टर ने कोविड-19 के मध्य नजर राजस्थान गृह विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में मेलों और जुलूस की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए स्वीकृति देने से मना कर दिया।
6 अक्टूबर को मुकाम में चौधरी भजनलाल बिश्नोई की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम था प्रस्तावित
मुक्ति धाम मुकाम असोज मेला 2021 3 से 7 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होना था। जिसमें महासभा ने मुक्ति धाम मुकाम परिसर में चौधरी भजन लाल बिश्नोई की प्रतिमा दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को लगाने का कार्यक्रम रखा था। जिसको लेकर बिश्नोई समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया था हालांकि उसके बाद महासभा द्वारा प्रतिमा अनावरण से संबंधित कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई। दिनांक 6 अक्टूबर को ही चौधरी भजनलाल बिश्नोई की आदमपुर शहर में प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें