ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 अक्टूबर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 (Gramsevak 2021) के लिए आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 से कर दिया है।
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित कर रहे अभ्यर्थी अब 11 अक्टूबर 2021 की मध्य रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करवा सकेंगे वे आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियों से निवेदन है कृपया समय रहते अपना आवेदन शुल्क सुनिश्चित करें क्योंकि अंतिम तिथि 11 अक्टूबर की मध्य रात्रि 11:59 बजे पश्चात बोर्ड द्वारा आवेदन लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की आवेदन में विसंगति रह गई है तो उन्हें आवेदन में संशोधन करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात 7 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क जमा करवा कर संशोधन कर करवा सकता है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के शर्तें यथावत रहेगी।
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 अधिसूचना, भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा - 2021 | ||
---|---|---|
पहले अंतिम तिथि | अब अंतिम तिथि | |
9 अक्टूबर, 2021 | 11 अक्टूबर, 2021 |
इसे भी पढ़ें:
एक टिप्पणी भेजें