सागर मेहला ने जन्मदिन रक्तदान शिविर लगवाकर मनाया, 52 यूनिट हुआ रक्तदान
झलको न्यूज़, जोधपुर। टीम लहू एक जिंदगी के संस्थापक सागर मेहला के 23 वें जन्मदिवस के अवसर पर टीम लहू एक जिंदगी के तत्वावधान में भोमियाजी का थान किशोर बाग मंडोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ।
सर्वप्रथम मेहला ने रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की व कामधेनु सेना की ओर से मेहला का साफा व मालार्पण करके स्वागत किया उल्लेखनीय है कि टीम लहू एक जिंदगी की तरफ के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उसी कड़ी में टीम के संस्थापक सागर मेहला के जन्मदिन के उपलक्ष में शिविर आयोजित किया गया व सभी रक्तवीरों का आभार जताया।
ये रहे मौजूद
शिविर के दौरान नरसिंह गहलोत , कालुराम प्रजापत , फरसाराम , गजेन्द्र सैन , अरविंद कच्छवाहा, निंबाराम व टीम के सदस्य मौजूद रहें।
Thanks 😊👍
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें