सरकारी स्कूल के बच्चों के संग मनाया जन्मदिन, वन्यजीवों के लिए दिया आर्थिक सहयोग

 सरकारी स्कूल के बच्चों के संग मनाया जन्मदिन, वन्यजीवों के लिए दिया आर्थिक सहयोग

सरकारी स्कूल के बच्चों के संग मनाया जन्मदिन, वन्यजीवों के लिए दिया आर्थिक सहयोग


झलको न्यूज़ डेस्क बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के थिराजवाला गांव में आज पर्यावरण प्रेमी सुमन चौधरी ने अपना जन्मदिन सरकारी स्कूल के बच्चों के संग भी केक काटकर नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ खुशियां बटोर कर यादगार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने गुरु जम्भेश्वर वन्यजीव उद्यान, थिराजवाला में जाकर वन्यजीवों को दाना-पानी भी दिया। 

खिराजवाला सेवा संस्थान के अध्यक्ष महावीर बिश्नोई ने बताया की जीव रक्षा संस्थान से जुड़ी सक्रिय कार्यकर्ता मूलतः बिकानेर जिले की पूगल तहसील की रहने वाली सुमन चौधरी ने अपने जन्मदिन पर वन्यजीवों के लिए दूध की व्यवस्था हेतु संस्थान को 1600 रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर संस्थान परिवार की ओर से सुमन चौधरी को जीव रक्षा हेतु सहयोग और सेवा के कार्यो के लिए अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।

सुमन चौधरी को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया



नन्हे-मुन्ने बच्चों के मध्य आकर सुकून की अनुभूति होती है। वन व वन्य जीव मानव जीवन की सहयोगी है। इनका संरक्षण करना हम सबका दायित्व बनता है। महावीर बिश्नोई द्वारा वन्यजीवों को बचाने, उनका उपचार करने और स्वस्थ होने पर पुनः उन्हें सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने का कार्य बहुत ही शानदार तरीके से किया जा रहा है। मैं इस कार्य हेतु उनका आभार ज्ञापित करती हूं।

सुमन चौधरी

Join us on TelegramJoin us on Whatsapp

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement