Vinoo Mankad Trophy 2021: हरियाणा टीम ने जीता खिताब, महाराष्ट्र रही उपविजेता
झलको स्पोर्ट्स, अहमदाबाद।
आज (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 172 रन बनाए। द्वितीय पारी में 173 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 1 ओवर शेष रहते 176 रन बनाकर 6 विकेट से वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021 (Vinoo Mankad Trophy 2021) का खिताब जीत लिया। महाराष्ट्र की तरफ राज्यवर्धन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए और दो विकेट लिए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
U-19 हरियाणा टीम ने U-19 महाराष्ट्र को हराकर जीती वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021
हरियाणा के बल्लेबाज मयंक (81 रन) व कप्तान निशांत सिद्दू (64 रन) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड साझेदारी की निभाते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ययंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान की टीम सेमीफाइनल राउंड में हुई बाहर
राजस्थान टीम ने शुरुआती मुकाबलों में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। सेमीफाइनल के द्वितीय चरण में हरियाणा ने राजस्थान को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मुकाबले में हरियाणा विजेता वमहाराष्ट्र उपविजेता बनी।
बीकानेर के सचिन लखेसर का अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन
बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र की अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में राजस्थान टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन लखेसर उम्दा प्रदर्शन किया। वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021 की शुरुआत 28 सितंबर को हुई। राजस्थान की टीम से बतौर बल्लेबाज खेले सचिन लखेसर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021 में 6 मेचों में 69.56 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं।
उम्दा बल्लेबाज सचिन लखेसर मूलतः बीकानेर के भीनासर का रहने वाला है। इनके पिता का नाम श्री सुन्दर लाल लखेसर है। अपनी बल्लेबाजी से अंडर-19 राजस्थान को शुरुआती मैचों में जीत दिलवाने वाले सचिन का भविष्य उज्जवल है।
एक टिप्पणी भेजें