राजस्थान कैबिनेट विस्तार से पहले गोविंद सिंह डोटासरा ,रघु शर्मा तथा हरीश चौधरी का इस्तीफा
झलको न्यूज़, जयपुर।
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले आखिरकार गहलोत सरकार में जो कयास चल रहे थे उनके मुताबिक तीन मंत्रियों का इस्तीफा हो गया है. तीनों के पास दोहरी ज़िम्मेदारी थी। जबकि गोविंद सिंह डोटासरा के ऊपर हाल ही में मुख्यमंत्री के सामने बहुत सारे गंभीर आरोप भी लगे। इन तीन मंत्रियों में रघु शर्मा , हरीश चौधरी और गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल है। तीनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है। इस संदर्भ में जयपुर एयरपोर्ट पर अजय माकन ने मीडिया को यह जानकारी दी है। अब माना जा रहा है कि 21 या 22 नवंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि कैबिनेट में नए मंत्री कौन होंगे?
एक टिप्पणी भेजें