जैसलमेर : मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत | Jhalko Bikaner
झलको न्यूज़, जैसलमेर।
भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम राजस्थान के जैसलमेर में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत की खबर है। प्राप्त जानकारी अनुसार, जिस जगह विमान गिरा है, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है। इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है । विमान लगभग सायं 8:30 बजे क्रैश हुआ है। इसके पायलट अपनी रेगुलर उड़ान पर थे। हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर व गांगा गांव के पास जीएमपी एरिया में है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। इससे पूर्व अगस्त 2021 में भी सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें