अर्धवार्षिक परीक्षा: प्रश्नपत्र पुस्तिका पर छाप दिए उत्तर, छात्रों के भविष्य पर दोहरी मार | Jhalko Bikaner

 अर्धवार्षिक परीक्षा: प्रश्नपत्र पुस्तिका पर छाप दिए उत्तर, छात्रों के भविष्य पर दोहरी मार

अर्धवार्षिक परीक्षा: प्रश्नपत्र पुस्तिका पर छाप दिए उत्तर, छात्रों के भविष्य पर दोहरी मार |Jhalko Bikaner


राकेश आज़ाद, हनुमानगढ़।

जिले में संचालित हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा में शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) के अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक ब्लॉक के परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान 9 वीं कक्षा के अर्धवार्षिक प्रश्नपत्र सीट पर उत्तर भी छाप कर भेज दिए गए हैं|जिससे परीक्षा केंद्र के आयोजकों व बच्चों में हलचल मची हुई है|एक परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के तय समय अनुसार लिफाफे खोलकर छात्रों को परीक्षा प्रश्नपत्र वितरित कर दिए गए थे,लेकिन जैसे ही प्रश्न पत्रों की छात्रों व अध्यापकों ने परख की तो उसने पाया कि उनमें प्रश्नों के अलावा उत्तर भी साथ में छप कर आए गए, जिससे परीक्षा केंद्रों पर एक बारगी हड़कंप सा मच गया।

इस बाबत बात करने पर जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रिंटिंग प्रेस की गलती से उत्तर छपने की बात सामने आ रही है वहीं इस मामले की जांच करवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

दरअसल सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। वहीं 2 साल से कोरोना की वजह से शैक्षणिक विकास की मार झेल रहे छात्रों का भविष्य अब लापरवाह कर्मियों की वजह से अधरझूल में लटकता दिखाई दे रहा है‌।

वहीं इस बड़ी लापरवाही की वजह से परीक्षा की गोपनीयता भंग होने के साथ साथ शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement