युवती ने नहर में गिरकर जान देने का लिखा नोट पुलिस 3 दिन तक नहर में तलासती रही, निकली तो मिली शादीशुदा
झलको न्यूज़, बीकानेर।
पुलिस पिछले 3 दिनों से लापता युवती को नहर में ढूंढती रही और युवती ने भागकर प्रेमी के साथ रचाई शादी। मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से हैं जहां 3 दिन पहले आरडी 855 (IGNP) की रहने वाली एक युवती ने नहर में कूदकर जान देने का सुसाइड नोट लिखा और फिर घर से गायब हो गई। सुसाइड नोट मिलने पर परिजनों ने बज्जू थाना को सूचित किया। विगत 3 दिनों से युवती के परिजन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मुख्य नहर व बरसलपुर ब्रांच ढूंढते रहे। एसडीआरएफ टीम लगातार इस सर्द मौसम में भी नहर में ढूंढते रहे। हालांकि पुलिस ने मामले को अन्य एंगल से देखते हुए नहर में न मिलने पर भागने की आशंका जताई थी। हुआ भी वही! लड़की ने भाग कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। इस संबंध में युवक-युवती के कागजात पुलिस के पास पहुंच गए हैं और फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
युवक और युवती दोनों बालिग है ऐसी अवस्था में कानूनन उन्हें अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार है। हालांकि पुलिस अब उन्हें दस्तयाब कर बयान दर्ज करेगी।
एक टिप्पणी भेजें