हनुमानगढ़: इन्वेस्टमेंट समिट में इथेनॉल प्रोजेक्ट को लेकर आया सर्वाधिक निवेश | Jhalko Bikaner
झलको न्यूज़, हनुमानगढ़।
राकेश आज़ाद। जिले में औद्योगिक प्रोत्साहन को बढावा देने को लेकर पहली बार जिला स्तर पर हुए इन्वेस्टमेंट समिट हनुमानगढ़ में जहां 1 हजार 111 करोड़ के 26 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और 4 एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) हुए। इनमें सर्वाधिक 900 करोड़ का निवेश इथेनॉल प्रोजेक्ट लगाने को लेकर आया है। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि इन्वेस्टमेंट समिट में पंजाब और दिल्ली की फर्म अनीता ग्रीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड ने एथेनॉल बनाने को लेकर डिस्टलरी लगाने हेतु लखुवाली में 700 करोड़ रूपए निवेश करने को लेकर एलओआई किया है।
श्रीमती सिद्दू ने बताया कि इसके अलावा पंचकुला व दिल्ली की फर्म ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड ने टिब्बी में इथेनॉल प्रोजेक्ट लगाने को लेकर 200 करोड़ का एलओआई किया है। इसके अलावा 100 करोड़ का एलओआई टाइम्स एजुकेशन सोसाइटी ने किया है। जीएम डीआईसी ने बताया कि एमओयू में सर्वाधिक 8.40 करोड़ का एमओयू मैसर्स शंकर एग्रो इंडस्ट्री के श्री रविशंकर गर्ग ने रीको में कॉटन जिनिंग व ऑयल मिल लगाने, चक ज्वालासिंहवाला में कोल्ड स्टोरेज यूनिट लगाने को लेकर 5.10 करोड़ का एमओयू किसान कोल्ड स्टोर के श्री लखविंदर सिंह व श्री मुकेश डूडी ने, मैसर्स श्री सीबी गोयल कॉटन स्पिनिंग के श्री जय प्रकाश ने कॉटन जिनिंग की यूनिट लगाने को लेकर 07 करोड़ का एमओयू, मैसर्स सिसवालिया कॉटन प्राइवेट लिमिटेड के श्री दिपेश गोयल ने वेयरहाउस स्थापित करने को लेकर 06 करोड़ का एमओयू, मैसर्स आरएसवाई ऑर्गेनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के श्री बलविंदर सिंह यादव ने कैटल फीड यूनिट लगाने को लेकर 4.65 करोड़ का एमओयू, नरेश इमेजिंग सेंटर के श्री नरेश शंखलेचा ने मेडिकल सर्विस को लेकर 04 करोड़ का एमओयू किया।
श्रीमती सिद्दू ने बताया कि इसके अलावा जो एमओयू किए गए उनमें मस्टर्ड ऑयल प्रोसेसिंग, वेयरहाउस, बायो फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड्स, बेंटोनाइट ग्रेनुअल्स, एग्रो प्रोसेसिंग, कॉटन जिनिंग इत्यादि से संबंधित एमओयू किए गए। संगरिया में पहले से चल रहे संजोग शुगर एंड इको पावर लिमिटेड के श्री प्रहलाद सिंह ने सोलर पावर प्लांट लगाने को लेकर 30 करोड़ का एलओआई किया है।
अप्रवासी राजस्थानियों का किया सम्मान
रीको के आरएम श्री सुशील कटियार ने बताया कि इन्वेस्टमेंट समिट में 07 अप्रवासी राजस्थानियों का शॉल ओढाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। मदुरई में मैसर्स श्री कृष्णा एक्सपोर्ट एवं मैसर्स मीनाक्षी मार्बल के श्री भवानी शंकर चाचाण, ला संता फार्मा (कांगो व गेबोन में फॉर्मा कंपनी) के श्री इंद्रजीत हिसारिया को और भादरा के सिकरोड़ी के सोनी इंडस्ट्री के श्री दारा सिंह सोनी का शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें