नागौर : पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान का हुआ आकस्मिक निधन | Jhalko Bikaner

 नागौर : पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान का हुआ आकस्मिक निधन | Jhalko Bikaner

नागौर : पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान का हुआ आकस्मिक निधन | Jhalko Bikaner


झलको न्यूज़, नागौर।

नागौर जिले के परबतसर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का आज आकस्मिक निधन हो गया है। अंतिम संस्कार परबसर में किया। जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए।


परबतसर से तीन बार विधायक रहे मोहनलाल चौहान

गोकि कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहनलाल चौहान परबतसर से तीन बार विधायक बने और नागौर ज़िला काँग्रेस कमेटी के सरंक्षक भी रह चुके थे। जन-नेता मोहनलाल चौहान हमेशा गरीबों, असहाय और मजदूरों की आवाज उठाते थे। कांग्रेस पार्टी में इनका योगदान भुलाये नही भुला जा सकता।

 


जाकिर हुसैन पहुंचे निवास स्थान

मकराना के पूर्व विधायक कब है कांग्रेस कमेटी नागौर के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ परबतसर उनके निवास स्थान पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

इन्हें भी देखें


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com