राजगढ़: दो कारों में हुई भिड़न्त में तीन लोगों की मौत और पांच गंभीर रूप से हुए घायल
झलको न्यूज़ राजगढ़।
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चांदगोठी के पास 18 दिसम्बर की शाम के बाद भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो कारों में हुई भिड़न्त में तीन लोगों की मौत हो गई एवं पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को पिलानी ले जाया गया है। हादसा अभी थोड़ी देर पहले ही हुआ है तथा अभी तक घायलों तथा मृतकों के बारे में विवरण नहीं मिल पाया है हमीरवास थाना अधिकारी विकास जांगिड़ मौके पर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें