राजकीय विद्यालय भाकरांवाली की प्रधानाध्यापिका सोनू गोस्वामी जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम में बनी विजेता

 राजकीय विद्यालय भाकरांवाली की प्रधानाध्यापिका सोनू गोस्वामी जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम में बनी विजेता

राजकीय विद्यालय भाकरांवाली की प्रधानाध्यापिका सोनू गोस्वामी जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम में बनी विजेता


झलको न्यूज़ हनुमानगढ़।

 

जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम के पारम्परिक लोक संगीत प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकरांवाली की प्रधानाध्यापिका सोनू गोस्वामी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

              इस उपलब्धि पर सीबीईओ शिवरतन वर्मा, ब्लॉक आर पी अशोक बिश्नोई, प्रधानाचार्य सुखमंदर सिंह, मास्टर हरप्रीत सिंह, गगनदीप गोस्वामी, प्राध्यापक मीरा सहू, सुमित्रा गोस्वामी, रमन बाला, शिक्षिका किरण भाकर, हरविंदर कौर, मंजू कुलड़ीया, शिवा सहारण, रेणू बुडानिया, विजय गोस्वामी, ठाकर दत्त गोस्वामी आदि ने उन्हें बधाई दी।


निर्णायक पं गिरिराज शर्मा ने बताया राज्य राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों में कलात्मक प्रतिभा को आगे लाने के लिए नवीन नवाचार रंगोत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत  जिला स्तर पर लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत,लोक नृत्य,शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17-18 जनवरी को होगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement