विधि महाविद्यालय में किया महाराणा प्रताप को याद | Jhalko Bikaner

 विधि महाविद्यालय में किया महाराणा प्रताप को याद | Jhalko Bikaner

विधि महाविद्यालय में किया महाराणा प्रताप को याद | Jhalko Bikaner


झलको न्यूज़ बीकानेर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर की ओर से बुधवार को विधि महाविद्यालय में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। संगठन के महानगर सहमंत्री रामनिवास विश्नोई ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अपने सिद्धांतों से समझोता न करना हमें महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से सीखना चाहिए।

इस अवसर पर दिनेश विश्नोई, मुस्कान पारीक, शिव प्रजापत, मूल सिंह, मुकेश पूनिया, सोनाली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर एबीवीपी ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर देश प्रेम की भावना को जागृत रखने के लिए प्रेरित किया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में महानगर सह मंत्री मुकेश पूनिया, रामनिवास विश्नोई श्रवण कुमावत, नितेश, बजरंग विश्नोई, अजय, मूलसिंह, प्रीतम, दिनेश विश्नोई इत्यादि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com