ग्राम पंचायत हांसलिया में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

 ग्राम पंचायत हांसलिया में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग


ग्राम पंचायत हांसलिया में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग



ग्राम पंचायत हांसलिया में पंचायत प्रशासन ने जल घर के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी


झलको बीकानेर, पीलीबंगा।

एक और पर्यावरण दूषित होने के साथ-साथ लोगों को अनेक बीमारियों से जूझना पड़ रहा है वही दूसरी ओर समाज के रक्षक भी एक बड़ी पीड़ा से जूझ रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पेड़ों की कटाई को लेकर मचे बवाल की। हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र में पीलीबंगा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हांसलिया की। गांव के जल घर में के पेड़ों पर पंचायत प्रशासन की कुल्हाड़ी चल रही है। जिसको लेकर बिश्नोई युवा संगठन के सदस्यों को  सूचना मिली संगठन के तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता विमल बिश्नोई ने अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना स्थानीय थानाधिकारी दी।  जिला अध्यक्ष कमलेश भादू ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही  जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, वन विभाग , सबडिवीजन ऑफिसर, पुलिस विभाग को लिखित शिकायत दी गई है। जिस पर थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर खेजड़ली दो पेड़ अपने कब्जे में लिए और आगामी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करें। नहीं तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। दौरान उनके साथ रामकुमार जी गोदारा पूर्व तहसील अध्यक्ष रमन गोदारा, ओम विश्नोई, रविन्द्र गोदारा भागसर, विवेक विश्नोई समेत समाज के वृक्ष प्रेमी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement