बज्जू: स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी

बज्जू: स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी

बज्जू: स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी


झलको न्यूज़,  बज्जू।

 बज्जू उपखंड के ग्राम पंचायत बांगड़सर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय RD 860 में 900 बच्चे नामांकित है. जबकि स्कूल में 5 शिक्षक हैं. जिनके भरोसे पूरा सीनियर सेकंडरी विद्यालय चल रहा है प्रधानाचार्य, व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान, वरिष्ठ अध्यापक हिंदी, गणित, विज्ञान के पद रिक्त हैं. इनके साथ साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईश्वरपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़सर में प्रधानाचार्य समेत कक्षा 9 से 12  तक सभी पद रिक्त चल रहे हैं. जिसको लेकर आज बज्जू उपखंड अधिकारी हरी सिंह शेखावत से मिलकर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.


अगर तीन दिनों में शिक्षक नही लगाए गए तो सिनियर सेकेंडरी विद्यालय आरडी860 के बाहर धरना देकर स्कूल की तालाबंदी की जाएगी.

सुखदेव जाजड़ा

 

बांगड़सर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच तिलाराम बारूपाल ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र भेजकर बांगड़सर पंचायत के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की.


ये रहे मौजूद

 बांगड़सर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम मेघवाल, दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करणाराम गर्ग, सुरेश तेतरवाल, एसएफआई के महासचिव सुखदेव जाजड़ा, वार्ड पंच तिलाराम बारूपाल, एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल, जगदीश बारूपाल, खेमाराम, पंकज, अजीत सिंह सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com