सीकर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
झलको न्यूज़, सीकर।
जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीकर में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप ने की। इस दौरान जिले के थानों, कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारीगण उपस्थित हुए।
गोष्ठी के दौरान जिला सीकर के आपराधिक परिदृश्य, अपराधों की रोकथाम एवं जनता में विश्वास कायम रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के संबंध में विचार-विमर्श किया जाकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
कुंवर राष्ट्रदीप
पुलिस अधीक्षक, सीकर
एक टिप्पणी भेजें