18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सीकर जिले के स्काउट गाइड सदस्य शानदार तैयारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें : जिला कलेक्टर
झलको न्यूज़, सीकर। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारियों के संबंध में जिला सीकर के शिक्षा अधिकारियों व स्काउट गाइड पदाधिकारियों की जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। 4 जनवरी से 10 जनवरी तक रोहट पाली में राजस्थान प्रांत के इतिहास में 66 साल बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा के अनुसार आयोजित की जाएगी जिसमें सीकर जिले से 700 स्काउट गाइड सदस्य भाग लेंगे ।
सी.ओ. स्काउट बसंत लाटा ने बताया कि बैठक में सीकर जिले से जाने वाले ग्रुपों का पंजीकरण, आवश्यक तैयारी, शिविर कला मार्च पॉस्ट, कैंप फायर, लोक नृत्य, प्रदर्शनी, कलर पार्टी, खाटू श्याम बाबा की झांकी, फूड प्लाजा, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, साहसिक प्रदर्शन, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, प्राथमिक सहायता सिगनलिंग, पायनियरिंगसहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जंबूरी पोस्टर का डॉ. अमित यादव जिला कलेक्टर एवं रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सहित स्काउट गाइड पदाधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर का राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन की ओर से मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड रामचंद्र पिलानिया , लालचंद नहलिया जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा सीकर,बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने स्कार्फ पहनाकर व संगठन का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया ।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन अच्छे नागरिक तैयार करते हैं, इनका समाज सेवा में बहुत बड़ा योगदान है। जंबूरी में सीकर जिले के स्काउट गाइड विगत जम्बूरियों की भांति अधिक से अधिक हिस्सा लें व उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा शिक्षा विभागीय अधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करें। जंबूरी में जाने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधान व स्काउट गाइड प्रभारी अपने स्काउट गाइड की पूर्ण तैयारी कराएं। स्थानीय संघ स्तर पर स्काउट गाइड को एकत्रित कर प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाए तथा तैयारियों का वीडियो बनाकर भी भिजवाएं ।
इस अवसर पर रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड ने आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी,सभी ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट गाइड, सचिव , संयुक्त सचिव सहित अधिकारियों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें