आज उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ करेंगे खाटूश्यामजी दर्शन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

 आज उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ करेंगे खाटूश्यामजी दर्शन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

आज उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ करेंगे खाटूश्यामजी दर्शन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त


झलको न्यूज़, सीकर।


 जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 08 सितम्बर 2022 गुरूवार को हेलीकॉप्टर द्वारा खाटूश्यामजी मन्दिर का प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आदेशानुसार अनिल कुमार महला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, अर्चना चौधरी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ प्रोटॉकाल अधिकारी के रूप में उपराष्ट्रपति के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे, निहारिका शर्मा प्रशिक्षु आर.ए.एस. सीकर प्रोटोकाल अधिकारी के रूप में उपराष्ट्रपति की पत्नी के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे, राजपाल यादव सचिव यूआईटी सीकर उपराष्ट्रपति के साथ एस्कोर्ट के लिए, दिलीप सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर खाटू हैलीपेड स्थल का संपूर्ण क्षेत्र, सुशील कुमार सैनी, उपपंजियक सीकर खाटू हैलीपेड के बाहर व आसपास का संपूर्ण क्षेत्र, गरिमा लाटा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर, राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग सीकर खाटूश्यामजी मंदिर परिसर का संपूर्ण क्षेत्र, सुमन देवी तहसीलदार रींगस खाटू हैलीपेड से खाटूश्यामजी मंदिर के सड़क मार्ग का संपूर्ण क्षेत्र, बृजेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला खाटूश्यामजी मंदिर परिसर के आसपास का संपूर्ण क्षेत्र, डॉ. कुलराज मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़, नारायण राम दैया तहसीलदार नेछवा सालासर के समीप नेछवा उपखण्ड का क्षेत्र, ओम प्रकाश राहड़ सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीकर रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त मजस्टि्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाएं रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध होना सुनिश्चित करेंगें। प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाकर इस पर त्वरित कार्यवाही विधि अनुसार करेंगे। पुलिस अधीक्षक, सीकर उक्त यात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रबन्ध कर अवगत करायेंगें। संपूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सीकर होंगें।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement