सीकर: धर्मराज मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण | Jhalko Bikaner

 सीकर: धर्मराज मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण | Jhalko Bikaner

सीकर: धर्मराज मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण | Jhalko Bikaner



झलको न्यूज़, सीकर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सीकर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धर्मराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला कारागृह सीकर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।

     मीणा ने कहा निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह पर कुल 219 बंदी उपस्थित मिले। जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को मिलने वाले भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान कारागृह के रसोई घर, बैरक आदि का जायजा लिया गया तथा बंदियों से व्यक्तिशः रूबरू होकर कारागृह में दी जाने वाली सुविधाओं, कमियों एवं उनके न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। साथ ही प्राधिकरण की योजना निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बंदियों को बताया एवं जो बंदी प्रकरण की पैरवी के लिए अधिवक्ता करने में असक्षम है, उनको निःशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक जानकारी भी बंदियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कारागृह में पायी गयी कमियों के सबंध में सुधार के लिए कारापाल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement