सीकर: इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मे आवेदन प्रारम्भ

सीकर: इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मे आवेदन प्रारम्भ

सीकर: इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मे आवेदन प्रारम्भ


झलको न्यूज़, सीकर।

नगर परिषद आयुक्त सीकर श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में सभी थड़ी ठेंला वाले(स्ट्रीट वैण्डर), असंघठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले युवा (नाई , धोबी , मिस्त्री , मोची , दर्जी, इत्यादी) एवं रोजगार कार्यालय मे पंजिकृत बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के लिए बैंको द्वारा 50 हजार रूपये का ब्याज रहित ऋण 1 वर्ष की अवधि के लिये दिया जा रहा है। इस योजना मे थड़ी ठेंला (स्ट्रीट वैण्डर) वालो के अलावा अन्य सभी श्रेणी में आयु 18 से 40 वर्ष हैं। आवेदन केवल सीकर शहर का निवासी ही कर सकता है। आवेदन के समय जनआधार कार्ड , लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड , शपथ पत्र, स्ट्रीट वैण्डर लाईसेन्स बैंक खाता पासबुक आदि आवश्यक दस्तावेज लेकर इस श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्ति अपना फार्म किसी भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या CSC केन्द्र पर आवेदन कर सकता हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com