सीकर: चला में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सीकर: चला में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन


सीकर: चला में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन


झलको न्यूज़, सीकर। बुधवार को को अटल भू जल योजना के अन्तर्गत भूजल विभाग सीकर एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय नीमकाथाना ब्लॉक के ग्राम चला में चौपाल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरपंच श्यामलाल ने की। भूजल विभाग सीकर से कृषि विशेषज्ञ प्रदीप कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अंतर्गत महेन्द्र जौहरी पार्टी द्वारा गीतों के माध्यम से भू जल संरक्षण पर बल दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया एवं इसका संचालन प्रदीप कुमार ने किया एवं गिरते हुए भू जल एवं खेती किसानी के बारे में चर्चा की।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement