ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा आदर्श युवा विधायक 2021 से हुई सम्मानित
ओसियाँ की ख़ुशबू पुणे तक पहुँची… इस ख़ुशबू का मुझे वाहक बनने का अवसर मिला । आज 12 वीं भारतीय छात्र संसद में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श युवा विधायक सम्मान 2021 प्राप्त करते हुए मेरे मस्तिष्क में ओसियाँ की जनता थी । @DainikBhaskar @arvindchotia @manojpehul @Goverdhan__ pic.twitter.com/8Yr0TTyc5p
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) September 16, 2022
गोकि दिव्या मारवाड़ की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे फरसाराम मदेरणा की पोती है। इन्होंने राजनीति की एबीसीडी अपने दादा से ही सीखी है। पिता महिपाल मदेरणा के बाद अब फरसाराम मदेरणा की तीसरी पीढ़ी विधानसभा में अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद कर रही है।
इसे भी पढ़ें:
एक टिप्पणी भेजें