सीकर: राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में वीसी आयोजित
झलको न्यूज़, सीकर।
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने 12 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर बहुत शानदार आयोजन किया गया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई। ब्लॉक स्तर पर मुझे बड़ी उम्मीद एवं आत्मविश्वास है कि बेहतरीन ढंग से आयोजन करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर पोर्टल के माध्यम से टीमों का गठन करें। उन्होंने सभी उपखण्ड़ अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर समुचित व्यवस्था करने के लिए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीपीटी के माध्यम से खेलो की व्यवस्था एवं प्रबंध करने के अनुरूप तैयारियां करके 10 सितम्बर तक जिला कलेक्टर को संपूर्ण तैयारियों का ब्यौरा देंगे। खेलों के उद्घाटन की तैयारियां के लिए प्रतियोगिता स्थल चयन करने के विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 8 सितम्बर से खेलों का ग्राम पंचायत स्तर पर अभ्यास शुरू करवाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होंने वाले खेलो का अच्छे से विडियोग्राफी, फोटोग्राफी करने के निर्देश दिए जिससे जर्नी ऑफ खेलो राजस्थान के नाम से थीम बनाई जाएगी।
विडियों कान्फ्रेंस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, जिला शिक्षा अधिकारी लालचन्द नहलिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें