राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट का खिताब जीता बीकानेर ने, जैसलमेर उपविजेता

 

 राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट का खिताब जीता बीकानेर ने, जैसलमेर उपविजेता

राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट का खिताब जीता बीकानेर ने, जैसलमेर उपविजेता
राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट विजेता बीकानेर टीम


झलको न्यूज़, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राज्य स्तर पर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर ने फाइनल में जैसलमेर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।


जिला खेल अधिकारी श्रवणराम भाम्भू, दल प्रभारी बजरंगलाल जाट व टीम कोच  ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत बज्जू खालसा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करते हुए जैसलमेर को 10 ओवर के मैच में 56 रन पर ऑल आउट कर दिया। मैच में राजकुमार गोदारा व बिशनाराम गोदारा ने 4-4 विकट लिए। जवाब में उतरी बीकानेर की बज्जू खालसा ने 3.1 ओवर 2 विकट खोकर 6 विकट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में कप्तान अभिषेक ईशरवाल ने 27, अजित गोदारा ने 18 रन बनाए।


ये रहे टीम का हिस्सा

टीम में अभिषेक (कप्तान), राजकुमार गोदारा, गोपाल ज्याणी, देविलाल भाम्भू, बिशनाराम गोदारा, राधाकिशन कड़वासरा, छोटूराम पुनिया, विकास गोदारा, राकेश झोदकरण, संदीप ईशरवाल, अनिल ईशरवाल, श्रीचंद गोदारा, श्रीचंद खिलेरी खिलाड़ी रहे। शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई टीम के कोच रहे।


बज्जू टीम के राजस्थान चैंपियन बनने पर मनाया जश्न

बज्जू टीम के राजस्थान चैंपियन बनने पर मनाया जश्न
बज्जू टीम के राजस्थान चैंपियन बनने पर युवा आतिशबाज़ी कर जश्न मनाते हुए


राजीव गांधी ग्रामीण खेल में टेनिस बॉल प्रतियोगिता को बज्जू टीम द्वारा जीतने पर बज्जू के युवाओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com

Advertisement