FreeCharge Promo Code : अपने रिचार्ज पर बचाएं ₹40
आज मोबाइल आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है मोबाइल रखने वाले हर व्यक्ति को अपनी सेवाएं सुचारू रखने के लिए नियमित रूप से सेवा प्रदाता को कुछ शुल्क वहन करना पड़ता है। दिनों दिन बढ़ती महंगाई के साथ समय समय पर प्रत्येक सेवा प्रदाता यथा एयरटेल, वोडाफोन, जिओ आदि प्रीपेड उपभोक्ताओं के विभिन्न प्लान्स की सेवा शुल्क में निरंतर वृद्धि करते रहते हैं। अब हर कंपनी के उपभोक्ताओं को 28 दिन के प्लान के लिए न्यूनतम ₹170 से अधिक वहन करना पड़ता है। लेकिन इस पोस्ट मैं हम आपको FreeCharge के महत्वपूर्ण डिस्काउंट कूपन (Promo Code) के बारे में बताएंगे जिसे यूज़ करके आप अपने रिचार्ज के साथ ₹40 की बचत कर सकते हैं।
FreeCharge Promo Code से रिचार्ज पर बचेंगे ₹40
FreeCharge अपने कंजूमर को महीने के आखिरी आखिरी सप्ताह व आने वाले नव-वर्ष के उपलक्ष में रिचार्ज व बिल भूगतान पर विशेष ऑफर दे रही है जिसके तहत Recharge /Bill Pay करने पर उपभोक्ता को Cashback के तौर पर ₹40 का Disscount मिल रहा है।
FreeCharge Promo Code के उपयोग से कैसे करें ₹40 की बचत
FreeCharge offer के तहत फ्रीचार्ज ऐप अथवा साइट से अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर को रिचार्ज अथवा पोस्टपेड बिल का भुगतान करते वक्त फ्रीचार्ज द्वारा दिए गए प्रोमो कोड का उपयोग कर ₹40 कैशबैक के तौर पर बचा सकते हैं। FreeCharge Promo Code नीचे दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें