खाजूवाला : 2.40 करोड़ की लागत से बने अल्पसंख्यक छात्रावास भवन का आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन
बीकानेर, 6 जनवरी। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार अन्य वर्गों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए भी प्रतिबद्ध है।इसी उद्देश्य से खाजूवाला मुख्यालय पर 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण करवाया गया हैं। श्री मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रावास के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही।
शिक्षा जीवन स्तर के विकास का सबसे अहम साधन -आपदा प्रबंधन मंत्री
आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को बढाने का सबसे अहम साधन है प्रत्येक व्यक्ति शिक्षा की अहमियत को समझें। बच्चों को पढ़ाने से ही उनकी सही ग़लत को पहचानने की समझ विकसित हो सकेगी और वे अपना भविष्य बनाने के साथ- साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेंगे। मंत्री ने कहा कि इस छात्रावास में 50 बच्चों के रहने की व्यवस्था रहेगी। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा यहां विद्यार्थियों के भोजन, रहने सहित अन्य व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास बनने से दूर दराज के अल्पसंख्यक बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा। आम जन से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि जनकल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ लें और अधिक से अधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं की जानकारी दें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर खाजूवाला उपखंड अधिकारी शयोराम,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कमल खत्री, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद अहमद, कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक्षा शर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सी ओ विनोद कुमार, सीआई अरविंद सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, रामेश्वर लाल गोदारा, कालूराम, अब्दुल सत्तार, रामकुमार तेतरवाल, राजाराम कस्वां सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें