बीकानेर: जिले में 20% से ज्यादा 30 प्लस व्यक्ति उच्च रक्तचाप की चपेट में

 बीकानेर: जिले में 20% से ज्यादा 30 प्लस व्यक्ति उच्च रक्तचाप की चपेट में



झलको न्यूज, बीकानेर|

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले के 30 प्लस आयु वर्ग के 20% से अधिक व्यक्तियों यानी कि लगभग 2 लाख से अधिक व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप की समस्या है और यह दिनोंदिन हृदय रोगों व स्ट्रोक की बड़ी वजह बनती जा रही है। इसी प्रकार डायबिटीज की तो विश्व राजधानी भारत बनता जा रहा है और बीकानेर जिले में भी 30 प्लस आयु वर्ग के 10% से अधिक व्यक्तियों के डायबिटिक होने का अनुमान है। ऐसे में 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में जिले के प्रत्येक 30 प्लस आयु वर्ग के व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार शुरू करने की योजना है। 20 अगस्त तक समस्त लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त असंक्रामक रोगों पर विजय प्राप्त करने के लिए बेहतर जीवन शैली अपनाने, शुद्ध भोजन करने तथा प्रदूषण नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर भी 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में कार्य किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com