स्वर्णिम दांव: अश्वनी बिश्नोई ने अंडर-15 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

 स्वर्णिम दांव: अश्वनी बिश्नोई ने अंडर-15 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

स्वर्णिम दांव: अश्वनी बिश्नोई ने अंडर-15 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता


झलको न्यूज़, भीलवाड़ा | 

राजस्थान की 15 वर्षीया महिला पहलवान अश्वनी बिश्नोई ने 12-18 जुलाई को जॉर्डन के अम्मान शहर में आयोजित हो रही 2023 एशियाई चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा के अंडर-15 वर्ग में किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। अश्वनी राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कृष्ण व्यायाम शाला में प्रशिक्षण ले रही है। 


अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए अश्वनी ने कहा, “मुझमें विश्वास जताते हुए यह अवसर प्रदान करने के लिए कृष्ण व्यायाम शाला और अन्य संस्थाओं व सहयोगियों की में आभारी हूं।एशियाई चैंपियनशिप में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर मुझे गर्व है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com