बीकानेर: शौच करने गए युवक की गुदा में बदमाशों ने प्लास्टिक की केन डाली
झलको न्यूज़ बीकानेर | शहर की खतुरिया कॉलोनी स्तिथ 80 फिट सड़क पर शौच करने गए एक युवक की गुदा में बदमाशों ने प्लास्टिक की केन डाल दी। पुलिस के अनुसार घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। युवक ने संकोच के कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। तबीयत बिगड़ने पर रविवार को उसे पीबीएम हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया।
जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक की गुदा से केन निकाली। व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई और एएसआई भानीराम घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए। एएसआई भानी राम ने बताया कि युवक के बयान होने पर ही स्थिति साफ होगी। प्रथम दृष्टया युवक के परिजन बता रहे हैं कि शौच करने के दौरान दो-तीन युवकों से हुई कहासुनी के बाद इसकी गुदा में केन डाली है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक यहां मजदूरी करता है।
समय पर नहीं होता ऑपरेशन तो युवक की जा सकती थी जान
पीबीएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ आचार्य एवं वार्ड प्रभारी डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि युवक को जब हॉस्पिटल लाए तो उसकी हालत नाजुक थी। समय रहते उसका ऑपरेशन नहीं किया होता तो उसकी मौत भी हो सकती थी। ऑपरेशन से पहले तकनीकी साधनों से युवक की गुदा से केन निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन गुदा द्वार के भीतर केन होने के कारण उसका ऑपरेशन ही करना पड़ा।
ऑपरेशन करने वाली टीम में सहायक आचार्य डॉ. साहिल मिड्ढा, सीनियर रेजिडेंट डॉ. सोनाली तथा रेजिडेंट डॉ. विवेक व डॉ. अनीस यादव का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें