About Us : Jhalko Bikaner
झलको बीकानेर, बीकानेर की वास्तविक झलक है। झलको बीकानेर के इस डीजिटल संस्करण में हम बीकानेर के गांव-गली से उन खबरों को आप तक पहुंचाएंगे जो कहीं दब जाती है, राष्ट्रीय स्तर के मीडिया का हिस्सा नहीं बन पाती है।
वर्तमान में चल रही टैग लाइन से ट्रेंडिंग की पत्रकारिता से दूर झलको, बीकानेर के हर गांव के जनसरोकार के मुद्दों को उठाने का कार्य करेगा।
नकारात्मकता से भरे इस वातावरण में सकारात्मक खबरें दिखाना चुनौतीपूर्ण है। नकारात्मक खबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के मध्य झलको बीकानेर हमेशा सकारात्मक खबरों के माध्यम से बीकानेर की वास्तविक झलक पाठकों के मध्य रखेगा।
एक टिप्पणी भेजें